भारत की ऐतिहासिक जीत पर नेताओं की बधाई, ट्रॉफी विवाद ने बढ़ाया तनाव
दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। तिलक वर्मा के नाबाद 69 रन और रिंकू सिंह के विजयी चौके ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल रहा और नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैदान कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी... भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन
जय हिंद
’’ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘जय भारत - विजय भारत
पाकिस्तान पर शानदार विजय प्राप्त कर आप सभी ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।’’ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पोस्ट किया, ‘‘भारत की ऐतिहासिक एवं शानदार जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई।’’ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘एकता जीत की बुनियाद होती है। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई।’’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर फाइनल में ‘‘योद्धाओं की भूमिका’’ में खेले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्रिकेट के मैदान पर भी पाकिस्तान को धूल चटा दी गई।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा एक ही है - भारत जीतता है
’’
हालांकि खिताब जीत के बाद विवाद भी खड़ा हो गया। भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद प्रमुख और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी वापस ले गए। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘‘मैंने पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया गया।’’ बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने भी इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि ‘‘भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।’’ उन्होंने साफ किया कि इस मुद्दे पर नवंबर में होने वाली आईसीसी बैठक में कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर