Trending News

दिल्ली में वायुसेना अधिकारी बनकर ठगी करने वाला राजस्थान का युवक गिरफ्तार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Sep-2025
:

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के 20 वर्षीय तस्लीम खान को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर खुद को भारतीय वायुसेना का अधिकारी बताकर फर्जी बिल और पत्रों के जरिए लोगों को ठगने का काम किया। डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान खान ने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन मंच पर वायुसेना कर्मी बनकर लोगों को पैसे देने का लालच देता था।

पुलिस के अनुसार, छतरपुर क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि वायुसेना अधिकारी बनकर आए एक व्यक्ति ने उससे 2.52 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के मुकंदवास गांव में छापेमारी कर खान को पकड़कर दिल्ली लाया गया।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनमें ठगी के कई साक्ष्य और पीड़ितों के साथ चैट मिली हैं। अब तक सात पीड़ितों की पहचान हो चुकी है और अन्य ठगी का शिकार लोगों का पता लगाया जा रहा है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News