Trending News

भाजपा ने आठ सीटों पर उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित किए, बडगाम से आगा सैयद मोहसिन और घाटशिला से बाबूलाल सोरेन मैदान में

:: Editor - Omprakash Najwani :: 15-Oct-2025
:

भाजपा ने आगामी उपचुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर के बडगाम से आगा सैयद मोहसिन और झारखंड के घाटशिला से बाबूलाल सोरेन सहित कई प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा की है। 11 नवंबर को होने वाले इन चुनावों में आठ विधानसभा सीटों पर राजनीतिक हलचल तेज होगी, जिसका परिणाम 14 नवंबर को आएगा। यह उपचुनाव संबंधित राज्यों की राजनीतिक गतिशीलता पर गहरा प्रभाव डालने वाला माना जा रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, ओडिशा और मिज़ोरम की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में बडगाम (निर्वाचन क्षेत्र 27) से आगा सैयद मोहसिन और नगरोटा (निर्वाचन क्षेत्र 77) से देवयानी राणा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। झारखंड में बाबूलाल सोरेन घाटशिला (सु) निर्वाचन क्षेत्र (45) से उपचुनाव लड़ेंगे। ओडिशा में जय ढोलकिया नुआपाड़ा (निर्वाचन क्षेत्र 71) से और तेलंगाना में लंकाला दीपक रेड्डी जुबली हिल्स (निर्वाचन क्षेत्र 61) से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीटें अक्टूबर 2024 से रिक्त हैं। उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण बडगाम में उपचुनाव हो रहा है, क्योंकि उन्होंने गांदरबल सीट को बरकरार रखा था। 2024 के विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी को 18,485 मतों से हराया था। वहीं, नगरोटा सीट भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद रिक्त हुई है। राणा ने 2024 के चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को 30,472 मतों से हराया था।

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर भी 11 नवंबर को उपचुनाव होगा। भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को 2005 के एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 2023 के विधानसभा चुनाव में मीणा ने कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया को 5,861 मतों से हराया था।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News