एनके हेलीमेक्स में मनाई गई संत कंवरराम साहिब की 85वीं वर्सी, भक्ति और सम्मान का संगम
किशनगढ़। एन के हेलिमेक्स होटल में अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की 85वीं वर्सी का भव्य आयोजन किया गया। संत कंवरराम साहिब सिंधियों के सबसे बड़े संत थे। उनकी शहादत में हर वर्ष वर्सी का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत अजमेर के प्रेम प्रकाश आश्रम से श्रद्धेय संत रामप्रकाश और किशनगढ़ के महंत श्यामदास उदासी द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरती से की गई। इस अवसर पर किशनगढ़ सिंधी समाज के भीष्म पितामह माने जाने वाले स्वर्गीय मोहनदास हासानी को स्मृति चिह्न से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में नानक राम खेमानी को सिंधु रत्न के खिताब से सम्मानित किया गया। साथ ही उपसभापति मनोहर तारानी और एडवोकेट प्रदीप चंदानी को समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। देहली से आए कलाकार दीपक केवलरमानी ने भजनों की धूम से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

आयोजन में किशनगढ़, रूपनगढ़, अजमेर और मंदसौर से श्रद्धालु पधारे। कार्यक्रम का आयोजन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वाधान में किया गया, जिसमें किशनगढ़ हाउसिंग बोर्ड पंचायत, पुराना शहर पंचायत और सेंट्रल पंचायत नवीन कार्यकारिणी का भरपूर सहयोग रहा। अंत में सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष किशोर मंगनानी और उपाध्यक्ष निर्मल कोडवानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। मंच का सफल संचालन राजेश नारायणी और मनोज वरदानी (नोनी) द्वारा किया गया।

Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर