नए आपराधिक कानूनों पर छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी शुरू, अमित शाह ने देखी अपराध जांच की प्रस्तुति
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी, सीतापुरा में छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार को नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी में इन कानूनों के तहत अपराध जांच और अभियोजन की एक प्रस्तुति दिखाई गई। यह प्रदर्शनी जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में शुरू हुई, जो देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में दंडात्मक दृष्टिकोण से न्याय और पारदर्शिता पर केंद्रित दृष्टिकोण में बदलाव को दर्शाती है।
अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिसकर्मियों द्वारा अपराध स्थल से लेकर पुलिस स्टेशन और अदालत तक की कार्रवाई पर प्रस्तुति देखी। पुलिसकर्मियों ने दिखाया कि कैसे नए कानूनों ने जांच प्रक्रिया में बदलाव लाए हैं और जांच में लगने वाला समय कम किया है।
नए कानूनों में पीड़ित-केंद्रित दृष्टिकोण का भी प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जो 18 अक्टूबर तक चलेगी।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर