अमित मालवीय का आरोप, राहुल गांधी ने टीम इंडिया की जीत पर चुप्पी साधी
भारतीय जनता पार्टी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की जीत की बधाई न देने को लेकर घेरा। मालवीय ने कहा कि जैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस चुप रही थी, वैसे ही इस बार भी टीम इंडिया की जीत पर उसने बयान देने से परहेज किया है।
मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत ने राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को बेहोशी की हालत में पहुँचा दिया है। ठीक वैसे ही जैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जब वे भारतीय सेना को उसके ज़बरदस्त हमलों के लिए बधाई देने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए थे।’’
पीसीबी प्रमुख और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नक़वी का ज़िक्र करते हुए मालवीय ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि अब वे भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का जश्न मनाने में देश के साथ शामिल होने से पहले मोहसिन नक़वी और पाकिस्तान में अपने अन्य आकाओं से इजाज़त का इंतज़ार कर रहे हैं।’’
उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट नहीं आया जिसमें हमारी राष्ट्रीय टीम को टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार हराने और एशिया कप जीतने के लिए बधाई दी गई हो। एक बार फिर, पाकिस्तान, राहुल गांधी और कांग्रेस खुद को एक ही पक्ष में पाते हैं।’’
गौरतलब है कि रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसे लेकर समारोह में विवाद खड़ा हो गया। इस पर भी मालवीय ने कहा कि नक़वी ने ट्रॉफी देने पर ज़ोर दिया था, लेकिन भारत ने साफ कर दिया कि वह ऐसे व्यक्ति से सम्मान स्वीकार नहीं करेगा।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर