जनता दर्शन में भावुक हुए मुख्यमंत्री योगी, कैंसर पीड़ित युवक के इलाज का जिम्मा उठाया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने 'जनता दर्शन' के दौरान उस समय भावुक हो गए जब कानपुर की एक बुजुर्ग महिला ने अपने कैंसर पीड़ित बेटे के लिए मदद की गुहार लगाई। महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका परिवार इतना गरीब है कि इलाज का खर्च नहीं उठा सकता और उसके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीज को सरकारी एम्बुलेंस से लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान भेजा जाए। आदेश के बाद युवक को संस्थान में भर्ती कराया गया और उसका इलाज शुरू हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने जन शिकायत निवारण शिविर में प्रदेशभर से आए 50 से अधिक लोगों की समस्याएँ सुनीं। हर व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी दौरान कानपुर के रायपुरवा की 63 वर्षीय महिला ने बेटे के इलाज की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने उनकी पीड़ा सुनकर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता उनका परिवार है और हर पीड़ित की मदद करना ही उनकी जिम्मेदारी है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर