मेरठ में महिला पर तेजाब फेंकने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
मेरठ जिले में महिला पर तेजाब फेंकने की वारदात के मुख्य आरोपी महेंद्र कुमार उर्फ महेंद्र प्रजापति को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि 23 सितंबर को लोहियानगर थाना क्षेत्र में रुखसाना नामक महिला पर तेजाब फेंका गया था।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी नाबालिग को 2000 रुपये का लालच देकर यह वारदात अंजाम दी थी। घटना के बाद नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि महेंद्र फरार हो गया था।
जैन ने बताया कि बुधवार देर रात लोहियानगर पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि महेंद्र जलालपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलायीं। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि महेंद्र के खिलाफ तेजाब फेंकने के मामले के अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में महेंद्र ने स्वीकार किया कि उसके पूर्व में रुखसाना के साथ प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ समय से रुखसाना ने बातचीत बंद कर दी थी। इसी गुस्से में उसने यह घटना अंजाम दी।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर