Trending News

दलित आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, दोषियों की कड़ी सजा की मांग

:: Editor - Omprakash Najwani :: 10-Oct-2025
:

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के दलित आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। केजरीवाल ने कहा कि जातिगत उत्पीड़न के कारण अधिकारी को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

एक्स पर साझा की गई पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, “हरियाणा के दलित आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार को अपनी जाति के कारण इतना उत्पीड़न सहना पड़ा कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।” उन्होंने साथ ही हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए जूता फेंकने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर दलितों और बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ की जा रही अपमानजनक टिप्पणियाँ बेहद निंदनीय हैं।

इस बीच, चंडीगढ़ पुलिस ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पूरन कुमार की शिकायत पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर मृत पाए गए थे। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 108 और 3(5) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3(1)(आर) के तहत सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने और जाति-आधारित उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं।

शिकायत के अनुसार, हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार को डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा “व्यवस्थित अपमान, उत्पीड़न और जाति-आधारित भेदभाव” का सामना करना पड़ा। अमनीत पूरन कुमार ने आरोप लगाया कि लगातार प्रशासनिक प्रताड़ना के चलते उनके पति को यह चरम कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि पूरन कुमार के एक कर्मचारी के खिलाफ 6 अक्टूबर को डीजीपी के कथित निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जो उनके पति को झूठा फंसाने की “सुनियोजित साजिश” का हिस्सा थी। एफआईआर में आठ पन्नों के उस सुसाइड नोट का भी उल्लेख है, जिसमें पूरन कुमार ने अपने उत्पीड़न का विवरण दिया और कई अधिकारियों के नाम लिए हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News