Trending News

आई लव मुहम्मद" विवाद के बाद बरेली मंडल में हाई अलर्ट, दशहरा पर सुरक्षा पुख्ता

:: Editor - Omprakash Najwani :: 02-Oct-2025
:

आई लव मुहम्मद" विवाद के बाद बरेली मंडल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दशहरा उत्सव को देखते हुए बरेली, शाहजहाँपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों में पुलिस, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है ताकि किसी नए विवाद या हिंसा को फैलने से रोका जा सके।

मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने आदेश जारी करते हुए पुलिस बलों को रामलीला मैदान, दुर्गा पूजा मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, जहाँ भारी भीड़ जुटने की संभावना है। उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया कि किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील स्थानों पर सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरी कोशिश है कि बरेली में हुई हिंसा पड़ोसी जिलों तक न फैले।

संदिग्ध दंगाइयों और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है। मंगलवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के जिला प्रमुख शमसाद को एक संदिग्ध ताजीम के साथ अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों के बाद गिरफ्तार किया गया। मौलाना तौकीर रजा खान, उनके कुछ करीबी सहयोगियों और एक रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज से भीड़ को उकसाने वालों की पहचान की जा रही है। जिले में बीएनएस की धारा 144 और 163 लागू हैं। नफीस, जो मौलाना तौकीर रजा का सहयोगी है, पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है क्योंकि वह पथराव मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया। रजा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

गौरतलब है कि आला हजरत दरगाह और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के घर के बाहर लोग "आई लव मुहम्मद" के पोस्टर लिए जमा हुए थे। जुमे की नमाज के बाद हुए इस विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News