Trending News

वैशाली में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, हथियार-गोला बारूद और नकदी बरामद

:: Editor - Omprakash Najwani :: 09-Oct-2025
:

नागालैंड से बिहार में हथियारों की तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वैशाली जिले में छापेमारी कर एक बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर से नौ एमएम पिस्तौल, नौ एमएम के 18 कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 12 बोर गोला-बारूद के 35 कारतूस और 4.21 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, यह छापेमारी बुधवार को की गई। संदीप कुमार सिन्हा मुख्य आरोपी विकास कुमार का करीबी सहयोगी और हथियार तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य है। बिहार पुलिस ने एके-47 राइफल और गोला-बारूद की बरामदगी के बाद यह मामला दर्ज किया था, जिसे पिछले साल अगस्त में एनआईए ने अपने हाथ में लिया था।

एनआईए ने बताया कि जांच के दौरान विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। हाल में एक अन्य आरोपी मंजूर खान को भी गिरफ्तार किया गया है, जो फिलहाल पटना की बेउर जेल में बंद है। यह कार्रवाई बिहार में अवैध हथियार आपूर्ति नेटवर्क के खिलाफ चल रहे अभियान का एक और महत्वपूर्ण चरण है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News