Trending News

बरेली झड़पों पर योगी का सख्त संदेश: “उपद्रवियों की होगी डेंटिंग-पेंटिंग”

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Sep-2025
:

बरेली में शुक्रवार को हुई झड़पों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि उपद्रवियों को अब “डेंटिंग-पेंटिंग” की ज़रूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में न तो जाम लगेगा और न ही कर्फ्यू, बल्कि अराजकता फैलाने वालों को उनकी समझ में आने वाली भाषा में दंडित किया जाएगा।

योगी ने कहा कि पहले त्योहारों पर हिंसा आम थी, लेकिन 2017 के बाद सरकार ने कर्फ्यू नहीं लगने दिया और ऐसे तत्वों को सबक सिखाया। उन्होंने तौकीर रजा खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भूल गए किसकी सरकार है और उन्होंने सोचा कि धमकी देकर सड़कें अवरुद्ध कर सकते हैं। योगी ने चेतावनी दी कि उपद्रवियों को ऐसा सबक मिलेगा कि आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि कभी यह राज्य लूट और अराजकता का केंद्र था, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में बीमारू राज्यों की सूची से बाहर निकलकर नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में 37,000 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष था, जो अब बढ़कर 70,000 करोड़ रुपये हो गया है। योगी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज को गुमराह करने वाले ऐसे लोगों के लिए ही बुलडोजर बनाया गया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News