Trending News

योगी का बरेली में कड़ा रुख: “उपद्रवियों को ऐसा सबक देंगे कि आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाए”

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Sep-2025
:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के मामले में कड़ा रुख अख्तार करते हुए कहा कि दंगाइयों को ऐसा सबक दिया जाएगा कि आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाए। यह बयान उन्होंने ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2024’’ कार्यक्रम में दिया।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले दिनों बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान के आह्वान पर ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में कुछ लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए और सड़कें अवरुद्ध करने का प्रयास किया। योगी ने कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने झड़पों में 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि घटना एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा थी और सभी अपराधियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने माफियाओं को स्वतंत्र गतिविधि की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने माफिया राज को जड़ से उखाड़कर प्रदेश को विकास की राह पर खड़ा किया है। पर्व और त्योहार पर उत्पात करने वाले अब सात पीढ़ियों तक याद रखेंगे।’’

उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली हिंसा को सुनियोजित साजिश करार दिया, जिसका उद्देश्य राज्य के विकास प्रयासों और विदेशी निवेश पर नकारात्मक असर डालना था


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News