Trending News

ईडी की मुंबई में बड़ी कार्रवाई, सलीम डोला नेटवर्क पर शिकंजा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Oct-2025
:

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कथित मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत मुंबई में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई फैसल जावेद शेख और अल्फिया फैसल शेख से जुड़े एक ‘सुस्थापित’ मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क द्वारा अर्जित बिक्री आय का पता लगाने के लिए की गई है।

अधिकारियों के अनुसार, मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आठ परिसरों में कार्रवाई की जा रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि फैसल शेख, सलीम डोला से उत्तेजक दवा एमडी (मेफेड्रोन या म्याऊ म्याऊ) खरीद रहा था।

सलीम डोला एक कुख्यात सरगना है, जो मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध मादक पदार्थ नेटवर्क को वित्तपोषित करने में अपनी कथित संलिप्तता के कारण कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए वांछित है। अधिकारियों ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सलीम डोला की गिरफ्तारी के लिए उसके बारे में सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा की है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News