Trending News

मुंबई का पहला पूर्णतः भूमिगत मेट्रो गलियारा पूरी तरह चालू, ‘एक्वा लाइन’ पर शुरू हुआ संचालन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 09-Oct-2025
:

दक्षिण मुंबई के कफ परेड और पश्चिमी उपनगरों के आरे जेवीएलआर के बीच 33.5 किलोमीटर लंबा शहर का पहला पूर्णतः भूमिगत मेट्रो गलियारा अब पूरी तरह से चालू हो गया है। 10.99 किलोमीटर लंबे ‘फेज 2बी’ के उद्घाटन के साथ बृहस्पतिवार सुबह से इस मेट्रो लाइन पर परिचालन शुरू हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण का उद्घाटन किए जाने के एक दिन बाद पूरी ‘एक्वा लाइन’ पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर दोनों टर्मिनलों से पहली ट्रेनें रवाना हुईं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि मुंबई मेट्रो लाइन-3 का चरण 2बी शहर के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। उन्होंने कहा कि मेट्रो संपर्क सुविधा मुंबई के विकास के लिए आवश्यक है और यह परियोजना नागरिकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी।

इससे पहले बुधवार तक ‘एक्वा लाइन’ का परिचालन आचार्य अत्रे चौक और आरे जेवीएलआर के बीच सीमित था। अब पूरे 33.5 किलोमीटर लंबे भूमिगत गलियारे के चालू होने से दक्षिण मुंबई से पश्चिमी उपनगरों तक यात्रा और अधिक तेज़ और सुविधाजनक हो गई है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News