Trending News

कोलकाता में बारिश से 11 मौतें, हाईकोर्ट ने मांगी राज्य सरकार, केएमसी और सीईएससी से रिपोर्ट

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Sep-2025
:

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) और निजी बिजली कंपनी सीईएससी को शहर में मूसलाधार बारिश से हुई 11 मौतों पर अलग-अलग रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इनमें से नौ लोगों की मौत करंट लगने से हुई।

याचिकाकर्ता के वकील शमीम अहमद ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन और न्यायमूर्ति अपूर्व सिन्हा रे की खंडपीठ के समक्ष याचिका दाखिल कर पीड़ितों के लिए मुआवजे, सीईएससी द्वारा सुरक्षा कदमों और कोलकाता की जल निकासी व्यवस्था सुधार की मांग की।

पीठ ने राज्य सरकार, केएमसी और सीईएससी को नवंबर के पहले सप्ताह के अंत तक अपनी-अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके बाद मामले पर फिर से सुनवाई होगी।

मंगलवार को रात भर हुई तेज बारिश से कोलकाता और आसपास के जिले पूरी तरह प्रभावित हुए। चौबीस घंटे से कम समय में 251.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1986 के बाद से सबसे ज्यादा है और इसे चार दशकों की सबसे भारी बारिश माना जा रहा है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News