15 पीढ़ियों से कायम है सिंधिया परिवार और जनता का रिश्ता : ज्योतिरादित्य सिंधिया
अशोकनगर, 10 अक्टूबर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके परिवार के प्रति लोगों का प्यार 15 पीढ़ियों से कायम है और किसी को इस अटूट बंधन पर लिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रेम और गहरे जुड़ाव पर आधारित रिश्ता है, जो आज के ज़माने में दुर्लभ है।
गुना से भाजपा सांसद सिंधिया अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर शुक्रवार को अशोकनगर पहुंचे और एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दर्शकों में बैठे एक व्यक्ति ने ऊंची आवाज़ में कहा, “सिंधिया जी, आई लव यू।” इस पर सिंधिया मुस्कुराए और तुरंत जवाब दिया, “आई लव यू टू।”
कार्यक्रम में मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े और तालियां बजाने लगे। स्नेह के इस इज़हार पर प्रतिक्रिया देते हुए दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने कहा, “यह दर्शाता है कि सिंधिया परिवार और इस क्षेत्र के लोगों के बीच प्रेम का मजबूत बंधन 15 पीढ़ियों बाद भी कायम है। कोई भी रिश्ता 15 पीढ़ियों तक नहीं चल सकता। आज के ज़माने में प्यार 10 दिन भी नहीं टिकता, लेकिन यह रिश्ता आज भी उतना ही गहरा है।”
सिंधिया ने कहा कि इस संबंध की ऐतिहासिक गहराई को देखते हुए किसी को इस पर एक गाथा लिखनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर की रियासत पर 18वीं शताब्दी में शक्तिशाली सिंधिया वंश का शासन था, और तब से यह परिवार इस क्षेत्र की जनता के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा रहा है।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर