प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली से वर्चुअली इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपका आशीर्वाद हम सभी के लिए बहुत बड़ी ताकत है।
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अगर 11 साल पहले जनधन का संकल्प न लिया होता, बहन-बेटियों के बैंक खाते न खुलवाए होते और बैंक खाते को मोबाइल से न जोड़ा होता तो क्या आज हम ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज पाते? उन्होंने कहा कि पहले एक प्रधानमंत्री कहा करते थे कि दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है और 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जो 10–10 हजार रुपये भेजे गए हैं, उन्हें कोई लूट नहीं सकता। महिलाओं संग संवाद में उन्होंने यह भी कहा कि मैं और नीतीश आपके दो भाई हैं।