Trending News

प्रधानमंत्री मोदी 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र दौरे पर, नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर से होगी मुलाकात

:: Editor - Omprakash Najwani :: 07-Oct-2025
:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, वे 8 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और नवनिर्मित नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद लगभग 3:30 बजे वे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और मुंबई में विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर की मेज़बानी करेंगे। सुबह लगभग 10 बजे दोनों नेता मुंबई में मुलाकात करेंगे। इसके बाद, लगभग 1:40 बजे, दोनों प्रधानमंत्री मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे और 2:45 बजे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल होंगे, जहां वे मुख्य भाषण भी देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर 8-9 अक्टूबर को भारत आएंगे। यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री ‘विज़न 2035’ के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह विज़न व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग का 10 वर्षीय रोडमैप प्रस्तुत करता है।

दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर चर्चा करेंगे, जो भविष्य में द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों का केंद्रीय स्तंभ बनेगा। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे तथा उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों से भी संवाद करेंगे। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 का विषय ‘एक बेहतर दुनिया के लिए वित्त का सशक्तिकरण’ होगा, जो एआई, नवाचार और समावेशन के माध्यम से एक नैतिक और टिकाऊ वित्तीय भविष्य के निर्माण पर केंद्रित रहे


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News