Trending News

फिक्की फ्रेम्स 2025 में अक्षय कुमार और देवेंद्र फडणवीस की मज़ेदार बातचीत, “संतरे कैसे खाएँ” सवाल बना आकर्षण का केंद्र

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Oct-2025
:

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में आयोजित फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मज़ेदार बातचीत की। यह बातचीत अक्षय के प्रसिद्ध “आम वाले सवाल” की याद दिलाने वाली रही, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि वे आम कैसे खाते हैं। इस बार अक्षय ने मुख्यमंत्री से पूछा — “क्या आपको संतरे पसंद हैं, और आप उन्हें कैसे खाते हैं?”

कार्यक्रम के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि यह एक प्यारा दिन है, फिक्की के 25 साल पूरे हो गए हैं, हम सब यहाँ इकट्ठा हुए हैं, और इस खास मौके पर हमारे साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी हैं। अक्षय ने बताया कि यह उनके जीवन में सिर्फ़ दूसरी बार है जब उन्होंने किसी का इंटरव्यू लिया है। उन्होंने कहा, “पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था, और अब मुझे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने का मौका मिला है।”

मुख्यमंत्री से बातचीत में अक्षय ने पूछा, “आप नागपुर से हैं, और नागपुर संतरों के लिए मशहूर है। तो, क्या आपको संतरे पसंद हैं?” इस पर फडणवीस हँसते हुए बोले, “हाँ।” अक्षय ने अगला सवाल किया, “क्या आप संतरे छीलकर खाते हैं या मिक्सर में जूस बनाते हैं?”

देवेंद्र फडणवीस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उन्हें संतरे अलग अंदाज़ में खाना पसंद है। उन्होंने कहा, “मैं संतरे को आधा काटता हूँ, उस पर थोड़ा नमक छिड़कता हूँ और उसे आम की तरह खाता हूँ। संतरे खाने का यह तरीका सिर्फ़ ओजी लोग ही जानते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान दोनों ने मुंबई की फिल्म सिटी के नवीनीकरण की योजनाओं पर भी चर्चा की। पूरी बातचीत के दौरान दर्शकों ने कई बार तालियाँ बजाईं और अक्षय कुमार का यह मज़ेदार अंदाज़ एक बार फिर चर्चा में रहा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News