Trending News

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, जलभराव से यातायात प्रभावित

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश ने जहां भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ। दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज हवाओं और हल्की आंधी के साथ भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।

लंबे समय तक बारिश नहीं होने के बाद मानसून ने जोरदार वापसी की है। हालांकि, मानसून तय समय से पहले दिल्ली पहुंच गया था, लेकिन अब तक छिटपुट वर्षा ही हो रही थी। अब मौसम संबंधी परिस्थितियां पर्याप्त वर्षा के लिए अनुकूल बन गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई और न्यूनतम तापमान गिरकर 22.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

आईएमडी ने सोमवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और पूरे दिन गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया, जिससे वातावरण में नमी काफी बढ़ गई है।

नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने जानकारी दी कि अगले दो घंटे तक पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। केंद्र ने यह भी बताया कि अगले दो दिन तक यह बारिश जारी रह सकती है और इसके बाद बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है।

इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 81 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के मुताबिक, एक्यूआई को 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’ माना जाता है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News