पटना में सनातन महाकुंभ: धीरेंद्र शास्त्री बोले, जाति से ऊपर उठे हिंदू, राजनीति नहीं रामनीति के लिए आए हैं
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में रविवार को आयोजित सनातन महाकुंभ में धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री ने जाति-पाति के भेदभाव से ऊपर उठकर हिंदू एकता की अपील की। गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महाकुंभ का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने किया, जबकि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका सपना "भगवा-ए-हिंद" है और वे हिंदू धर्म पर किसी भी हमले का कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा, “हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, चाहे वह इस्लाम हो या ईसाई धर्म, लेकिन हमें उन हिंदुओं से समस्या है जो धर्म के भीतर जाति के आधार पर लोगों को बांटते हैं।”
शास्त्री ने कहा कि सभी हिंदू एक हैं और उन्हें आपस में नहीं लड़ना चाहिए। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “अगर एक पिता के चार बच्चे हैं, तो क्या कोई अप्रिय होता है? सभी बच्चे प्यारे होते हैं। हम सभी हिंदू हैं, हमें एक-दूसरे से नहीं लड़ना चाहिए।”
राजनीतिक आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं बिहार में राजनीति करने नहीं आया हूं, मैं रामनीति के लिए आया हूं। मैं चाहता हूं कि लोग जाति से ऊपर उठकर राष्ट्रवादी बनें।” उन्होंने टिप्पणीकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि “सनातन खतरे में नहीं है, लेकिन यह उनके लिए एक आसान निशाना जरूर है।”
शास्त्री ने कहा, “अगर भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, तो सबसे पहला राज्य बिहार होगा।” उन्होंने बिहार के लोगों से जातिगत और क्षेत्रीय भेदभाव छोड़ने की अपील करते हुए कहा, “भाषा, जाति और क्षेत्रवाद को लेकर झगड़े होते हैं, लेकिन हमें इन सबसे ऊपर उठना होगा।”
उन्होंने “गजवा-ए-हिंद” स्थापित करने की कोशिश कर रही ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा, “कुछ लोग तिरंगे पर अर्धचंद्र चाहते हैं, लेकिन हम चाँद पर तिरंगा चाहते हैं।”
धीरेंद्र शास्त्री ने गांधी मैदान में भविष्य में प्रवचन और चुनाव के बाद बिहार में पदयात्रा निकालने की भी घोषणा की। महाकुंभ में भजन संध्या, मंत्रोच्चार, संत समागम और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा