चंदौली जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। रविवार को पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत एक करोड़ 12 लाख रुपये आंकी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि अलीनगर थाने और एसओजी की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सिंघी ताली पुल के पास एक ट्रक से यह शराब जब्त की। ट्रक में 100 बोरियों वॉल पुट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई 720 पेटियों में कुल 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली।
चंद्रशेखर ने बताया कि पहले से सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई थी। इस दौरान ट्रक चालक पुलिस को देखकर वाहन घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान सुखदेव सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के तरनतारन जिले के चंबा खुर्द खादूर ग्राम का निवासी है।
पूछताछ में सुखदेव ने बताया कि वह पंजाब से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है, क्योंकि बिहार में शराब बिक्री पर प्रतिबंध के चलते वहां इसकी अच्छी कीमत मिलती है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक को गिरोहबंद अधिनियम के तहत पाबंद करने की तैयारी की जा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।