एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति और एलन मस्क के बीच बिगड़ते रिश्तों ने एक और विवादपूर्ण मोड़ ले लिया है। ट्रंप के बेहद करीबी रहे एलन मस्क ने अब एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा कर दी है। इससे पहले मस्क ने ट्रंप को चेतावनी दी थी कि &39;वन बिग ब्यूटीफुल बिल&39; पास होने की स्थिति में अमेरिका में नई पार्टी बनाई जाएगी।
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी की घोषणा करते हुए बताया कि इस पार्टी का नाम &39;अमेरिका पार्टी&39; रखा गया है। मस्क ने कहा कि ट्रंप का "बिग, ब्यूटिफुल" विधेयक अमेरिका को दिवालिया बना देगा।
अपनी घोषणा से एक दिन पहले मस्क ने एक्स पर अपने अनुयायियों से पूछा था कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई जानी चाहिए। इसके बाद शनिवार को उन्होंने पोस्ट कर कहा, "आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।"
इससे पहले टेस्ला के मालिक मस्क ने &39;बिग ब्यूटीफुल बिल&39; को लेकर ट्रंप की आलोचना की थी। उन्होंने सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह बिल न केवल अत्यधिक खर्चीला है, बल्कि यह उनके सरकारी दक्षता विभाग के प्रयासों को भी कमजोर करता है। साथ ही, यह संघीय घाटे को और बढ़ा देगा।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा