केरल सरकार के खर्चे पर सैर, अब पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा
हरियाणा की 33 वर्षीय मशहूर व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैरत की बात यह है कि कुछ समय पहले केरल सरकार ने उन्हें आधिकारिक तौर पर टूरिज्म प्रमोशन के लिए राज्य में आमंत्रित किया था।
एक ताजा आरटीआई में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि ज्योति की केरल यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार ने उठाया था। जानकारी के मुताबिक, ज्योति ने केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट के एक खास कैंपेन का हिस्सा बनकर राज्य का दौरा किया था। इस कैंपेन का मकसद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मदद से केरल को एक शानदार डिजिटल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित करना था।
आरटीआई दस्तावेजों के अनुसार, ज्योति की यात्रा, ठहरने और इटिनरेरी का सारा खर्च केरल सरकार ने वहन किया था। 2024 से 2025 के बीच उन्होंने कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलप्पुझा और मुन्नार जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा की थी। यह सब केरल सरकार के इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम के तहत हुआ, जिसमें ज्योति के साथ कई अन्य डिजिटल क्रिएटर्स भी शामिल थे।
इस दौरान ज्योति ने अपनी व्लॉगिंग के जरिए केरल की प्राकृतिक खूबसूरती को दुनिया के सामने पेश किया था। अब उनकी गिरफ्तारी के बाद यह मामला और भी गंभीर होता जा रहा है।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा