स्वास्थ्य मंत्रालय और एनएमसी में बड़ा घोटाला, CBI ने 34 के खिलाफ दर्ज की FIR
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बड़े भ्रष्टाचार घोटाले का पर्दाफाश किया है, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC), बिचौलियों और निजी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों की संलिप्तता सामने आई है। इस घोटाले में नियमों की अनदेखी और भ्रष्ट आचरण के जरिए निजी मेडिकल कॉलेजों को फायदा पहुंचाया गया।
CBI ने इस मामले में 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें स्वास्थ्य मंत्रालय के आठ अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का एक कर्मचारी और एनएमसी के निरीक्षण दल के पांच डॉक्टर शामिल हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, इन सभी पर मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण, मान्यता और मंजूरी की प्रक्रिया में अनियमितता बरतने और आर्थिक लाभ लेने के आरोप हैं।
यह घोटाला स्वास्थ्य क्षेत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। CBI की कार्रवाई से उम्मीद है कि दोषियों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई होगी और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा