Trending News

लायंस क्लब क्लासिक ने लायंस गार्डन में किया वृक्षारोपण, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

:: Omprakash Najwani :: 05-Jul-2025
:

किशनगढ़। लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित लायंस गार्डन में किया गया।

क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि विकासशील से विकसित बनने की प्रक्रिया में हमने प्रकृति को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है। 


अतः अब प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि वो कम से कम दो पेड़ अवश्य लगाए। यह अपने आने वाली पीढ़ी के लिए आपके द्वारा दिया गया एक अमूल्य उपहार होगा।

क्लब सचिव रमाकांत काबरा ने बताया कि इसी अवसर पर क्लब सदस्य पदम जैन और महेंद्र नाहर ने लायंस गार्डन में दो-दो बेंच लगवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में अमित अग्रवाल, रमाकांत काबरा, पदम जैन, महेंद्र नाहर, नरेंद्र मेहता, संजय गोयल, सुनील केजरीवाल, संजय नागर, जितेंद्र पहाड़िया, निखिल सारडा, गोपाल गोयल के साथ ही शिल्पी अग्रवाल, ज्योती सारडा, प्रिया गोयल, अंजली नागर आदि मातृ शक्ति उपस्थित रही।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News