जेन स्ट्रीट पर सेबी की कार्रवाई से मचा भूचाल, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर जेन स्ट्रीट मामले को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैंने 2024 में साफ कहा था - F&O बाज़ार &39;बड़े खिलाड़ियों&39; का खेल बन चुका है, और छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है। अब SEBI खुद मान रहा है कि जेन स्ट्रीट ने हज़ारों करोड़ की चालाकी की। SEBI इतने समय तक चुप क्यों रही?”
राहुल गांधी ने सवाल किया कि मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी और अब भी कितने बड़े शार्क रिटेल इन्वेस्टर्स को शॉर्ट कर रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि हर मामले में यह साफ दिख रहा है कि मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है, जबकि आम निवेशकों को बर्बादी की कगार पर धकेला जा रहा है।
अमेरिका स्थित प्रसिद्ध ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट, जो 45 से अधिक देशों में सक्रिय है, पर सेबी ने भारत में स्टॉक और इंडेक्स की कीमतों में हेरफेर कर ऑप्शन ट्रेड से भारी मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है। सेबी के अनुसार, फर्म ने पहले कीमतें बढ़ाने के लिए स्टॉक खरीदे और फिर गिरती कीमतों से लाभ कमाने के लिए उन्हें बेच डाला।
सेबी ने जेन स्ट्रीट और उसकी भारतीय शाखा को बाजार में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही, 4,800 करोड़ रुपये से अधिक के मुनाफे को फ्रीज करते हुए उनके बैंक और डीमैट खातों को भी सील कर दिया है।
सेबी की कार्रवाई के दायरे में जेन स्ट्रीट ग्रुप से जुड़ी चार संस्थाएं - जेएसआई इन्वेस्टमेंट्स, जेएसआई2 इन्वेस्टमेंट्स, जेन स्ट्रीट सिंगापुर और जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग - भी आ गई हैं, जिन्हें सीधे या परोक्ष रूप से प्रतिभूतियों में सौदे करने से रोका गया है।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा