Trending News

राजस्थान में दो सड़क हादसों में छह की मौत, ट्रक ने दो को कुचला

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

जयपुर। राजस्थान में शनिवार रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा कोटा-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बारां जिले में हुआ, जहां एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे में लखनऊ निवासी नमन कुमार चतुर्वेदी, जया शर्मा, गोरखपुर निवासी अंशिका मिश्रा और दिल्ली निवासी राहुल प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

बेकाबू ट्रक ने दो को रौंदा
दूसरा हादसा जयपुर में हुआ, जहां आगरा से आ रहा एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंदता चला गया। हादसे में आगरा के किरावली निवासी विष्णु कुमार और राजन सिंह की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, दोनों पंक्चर टायर की मरम्मत के लिए रुके थे। ट्रक की टक्कर में विष्णु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजन सिंह को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News