राजस्थान में दो सड़क हादसों में छह की मौत, ट्रक ने दो को कुचला
जयपुर। राजस्थान में शनिवार रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा कोटा-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बारां जिले में हुआ, जहां एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में लखनऊ निवासी नमन कुमार चतुर्वेदी, जया शर्मा, गोरखपुर निवासी अंशिका मिश्रा और दिल्ली निवासी राहुल प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
बेकाबू ट्रक ने दो को रौंदा
दूसरा हादसा जयपुर में हुआ, जहां आगरा से आ रहा एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंदता चला गया। हादसे में आगरा के किरावली निवासी विष्णु कुमार और राजन सिंह की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दोनों पंक्चर टायर की मरम्मत के लिए रुके थे। ट्रक की टक्कर में विष्णु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजन सिंह को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा