Trending News

भाषा विवाद पर भड़के 26/11 के हीरो प्रवीण कुमार तेवतिया, पूछा- ताज हमले में राज ठाकरे के योद्धा कहां थे?

:: Omprakash Najwani :: 06-Jul-2025
:

नई दिल्ली। देश में इन दिनों भाषा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पहले तमिलनाडु में हिंदी को लेकर विरोध हुआ और अब महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी की बहस शुरू हो गई है। इसी बीच 26/11 मुंबई हमले के हीरो और मरीन कमांडो फोर्स (मार्कोस) के पूर्व कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया ने इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं।

प्रवीण कुमार तेवतिया ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर &39;UP&39; लिखा है। उनके गले में बंदूक भी टंगी हुई है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, "मैंने 26/11 को मुंबई को बचाया था। मैं यूपी से हूं और महाराष्ट्र के लिए खून बहाता हूं। मैंने ताज होटल को बचाया। राज ठाकरे के तथाकथित योद्धा कहां थे? देश को मत बांटो। मुस्कुराहट के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होती।"

तेवतिया की यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस वीडियो पर आई है, जिसमें उन्होंने भाषा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी और हिंसा के खिलाफ सख्त चेतावनी दी थी।

गौरतलब है कि प्रवीण कुमार तेवतिया 26/11 के ताज होटल पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान मरीन कमांडो फोर्स की टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इस ऑपरेशन के दौरान उन्हें चार गोलियां लगीं और गंभीर चोटें आईं, लेकिन उनकी बहादुरी और तेजी से की गई कार्रवाई ने 150 से अधिक लोगों की जान बचाई थी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News