लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक ने डॉक्टर्स डे और सीए डे पर किया सम्मान समारोह, मार्बल सिटी हॉस्पिटल में चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को पहनाया उपरणा, भेंट किए मोमेंटो
किशनगढ़। लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक द्वारा डॉक्टर्स डे और सीए डे के अवसर पर मार्बल सिटी हॉस्पिटल में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल में उपस्थित सभी 24 डॉक्टर्स और 11 सीए को उपरणा पहनाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में महेश कुरानी, नीरज सोमानी, दीपक जैन, शिखा सिंह ठाकुर, दीपक राघव, विश्वा पंकजकुमार चौकसी, सरिता यादव, अशोक कुमावत, दीपक कुमार मंघनानी, रोहित कुमार चांडक, विमलेश पाण्डे, गौरी जैन, पायल अग्रवाल, नीलम गोलिया, भुपेंद्र सिंह नरूका, वैशाली जैन, अंजलि स्वर्णकार, गजानंद, मृदुल व्यास, डौलिना शर्मा, सुनीता नारायण प्रजापत, रमेश कुमार बुगालिया और संतोष कुमार शामिल रहे।वहीं, सीए ओमप्रकाश मैनावत, सुभाष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रामावतार गुप्ता, जितेश कोठारी, राघव बाहेती, राजीव ईनाणी, अजय टिन्कर और क्लब के सदस्य सीए सुशील बंसल आदि का सम्मान किया गया।

आयोजन प्रभारी पीयूष लुहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव रमाकांत काबरा, रोहित मेहता, पदम जैन, मनोज गोधा, मुकेश जैन, अजय गंगवाल, गोपाल गोयल, अविनाश पाटनी, पीयूष लुहाड़िया, राजीव गंगवाल, सुनील केजरीवाल, जितेंद्र पहाड़िया, संजय नागर, संजय गोयल, महेन्द्र नाहर और राजेश पाटनी सहित अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे।


Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा