Trending News

इप्पा गैंग में साजिश, हादसा और मौत: लीडर की पत्नी के साथ पकड़ा गया अर्शद टॉपी, गैंग में मचा हड़कंप

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

 नई दिल्ली। नागपुर के कुख्यात इप्पा गैंग में इस समय भारी बवाल मचा हुआ है। गैंग का एक सदस्य अर्शद टॉपी अपने ही गैंग लीडर की पत्नी के साथ चोरी-छिपे संबंध में था। गुरुवार को दोनों एक साथ बाहर निकले थे, तभी एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरा गैंग टॉपी के खून का प्यासा हो गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टॉपी और महिला बाइक पर सवार थे, तभी उन्हें एक जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी। हादसे में टॉपी को मामूली चोटें आईं, लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मौके पर पहुंचे कोराडी थर्मल प्लांट की गश्ती टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दो निजी अस्पतालों ने इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद टॉपी ने एक एंबुलेंस ड्राइवर को पैसे देकर नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में महिला को भर्ती कराया।

हालांकि, अगली सुबह महिला की मौत हो गई। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में टॉपी महिला के साथ नजर आया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया। अब इप्पा गैंग में टॉपी को लेकर उबाल है और मामले की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News