Trending News

जीतो लेडीज विंग ने योग दिवस पर थीम आधारित योगा थेरेपी सेशन से दिया जीवनशैली परिवर्तन का संदेश

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

मदनगंज-किशनगढ़।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जीतो लेडीज विंग किशनगढ़ द्वारा योगा थेरेपी सेशन का आयोजन आर.के. कम्यूनिटी सेंटर में किया गया। कार्यक्रम की थीम ‘लाइफस्टाइल चेंज’ रखी गई थी, जिसमें सौ से अधिक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। योगा ट्रेनर साक्षी लुहाड़िया ने सेशन का संचालन करते हुए योग को जीवनशैली में शामिल करने के विभिन्न तरीकों पर मार्गदर्शन दिया।

 


कार्यक्रम की शुरुआत में चेयरपर्सन नितिका महनोत एवं चीफ सेक्रेटरी रीना गंगवाल ने धर्म शिरोमणि शांता पाटनी का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। वहीं चैप्टर चेयरपर्सन समकित पहाड़िया ने किशनगढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा का स्वागत किया।

सेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश “योग ‘मैं’ से ‘हम’ तक ले जाता है” को प्रतिभागियों ने एक साथ योगाभ्यास करते हुए सार्थक किया।

 


कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस चेयरपर्सन बबीता संचेती, ट्रेजरर रश्मि जैन, दीपक रारा, राजीव गंगवाल, पीयूष लुहाड़िया, बाबू महनोत, महेंद्र पाटनी, रीटा लुहाड़िया, ऋषिका गंगवाल, अर्चना बज, निशा रारा, प्रियंका बोथरा, विनीता जैन, अनिता पाटनी, सुरभि कवाड़, रेखा बैद, शिल्पा बर्डिया, सोनम बाकलीवाल, अंजू गोधा, गुणमाला पाटनी, निर्मला पाटौदी और सीमा कासलीवाल का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान योगा ट्रेनर कोमोलिका जैन और हिमांशु जैन भी मौजूद रहे। 


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News