Trending News

रायगढ़ में संदिग्ध नाव देखी गई, नेवी-कोस्ट गार्ड अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और तमाम जांच एजेंसियां नाव की तलाश में जुट गई हैं। सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

नाव को आखिरी बार रायगढ़ के रेवदंडा में कोरलाई तट से लगभग 2 नॉटिकल मील दूर देखा गया था। इसकी सूचना मिलते ही रायगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई और इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि अब तक नाव का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि नाव पर विदेशी चिह्नों के निशान देखे गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते, नौसेना और तटरक्षक बल को भी अलर्ट पर रखा गया है। रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

हालांकि, कोंकण तट पर तेज बारिश और तूफान के चलते समुद्र में लहरें काफी तेज हैं, जिससे तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संदिग्ध नाव की तलाश अब भी जारी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News