Trending News

सेब व्यापारियों को आयात से सुरक्षा का भरोसा, गोयल ने किसानों और उपभोक्ताओं के हितों को संतुलित करने पर दिया जोर

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सेब व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी आयात से सुरक्षा की मांग पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह केंद्रीय कृषि मंत्रालय से चर्चा करेंगे।

श्रीनगर में एफटीआईआई व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि भारत नए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के तहत भारतीय उद्योग और उपभोक्ताओं के हितों की हमेशा रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि सेब पर फिलहाल न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) 50 रुपये प्रति किलोग्राम और 50 प्रतिशत आयात शुल्क लागू है, फिर भी उद्योग ने अधिक सुरक्षा की मांग की है।

गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं और किसानों के हितों को संतुलित करना आवश्यक है क्योंकि भारत हर साल घरेलू बाजार की कमी को पूरा करने के लिए 4.5 से 5 टन सेब आयात करता है।

हस्तशिल्प पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर उन्होंने कहा कि उद्योग द्वारा जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की मांग पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने हितधारकों से केंद्रीय वित्त मंत्रालय के साथ विवरण साझा करने को कहा है और स्वयं भी इस संबंध में चर्चा करने की बात कही।

 
 
Ask ChatGPT
 

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News