छत्तीसगढ़ में आज खरगे और नड्डा की आमद, कांग्रेस की जनसभा तो भाजपा का प्रशिक्षण सत्र
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के शीर्ष नेता सोमवार को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा जहां सरगुजा जिले के मैनपाट में पार्टी के सांसदों और विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजधानी रायपुर में पार्टी की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार देर शाम रायपुर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैनपाट में आयोजित प्रशिक्षण सत्र के दौरान विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होंगे। उन्होंने बताया कि समापन सत्र को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे। साय ने कहा कि यह सत्र विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।
कांग्रेस के एक पदाधिकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार दोपहर 12.30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम चार बजे राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाम पांच बजे प्रदेश इकाई की कार्यकारी समिति की बैठक भी उनके नेतृत्व में आयोजित की जाएगी।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा