Trending News

नेत्र जांच शिविर में 115 रोगियों की जांच, 22 का चयन लेंस प्रत्यारोपण के लिए

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

किशनगढ़। लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति और पूज्य बाबा रतनलाल पाटनी की पुण्य स्मृति में, आर.के. मार्बल ग्रुप के आर्थिक सहयोग से सूरज देवी पाटनी सभागार में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 115 नेत्र रोगियों की आंखों के साथ ही ब्लड प्रेशर व शुगर की भी जांच की गई। इनमें से 22 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाया गया, जिन्हें भोजन कराकर नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के लिए शंकर आई हॉस्पिटल, जयपुर भेजा गया।

 


पूर्व शिविर में ऑपरेशन करवा चुके 42 रोगियों की भी पुनः जांच की गई तथा उन्हें नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध करवाए गए। क्लब सचिव रमाकांत काबरा ने बताया कि चयनित सभी रोगियों के जयपुर आने-जाने की बस व्यवस्था, ठहराव, भोजन व ऑपरेशन की सम्पूर्ण सुविधा शंकर आई हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

शिविर में रोहित मेहता, पदम जैन, अमित अग्रवाल, महेंद्र नाहर, मुकेश बज, मनोज गोधा, स्काउट-गाइड दल तथा आर.के. पाटनी गर्ल्स कॉलेज की स्काउट छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News