धार्मिक स्थल पर युवक का कटा सिर मिलने से सनसनी, नरबलि की आशंका
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युवक का कटा सिर धार्मिक स्थल पर मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव की है, जहां गौड़ बाबा के चबूतरे पर रविवार सुबह युवक अखिलेश कुशवाह का सिर पड़ा मिला, जबकि उसका धड़ कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ।
जहां सिर मिला, वहां से पूजन सामग्री, फूल, सिंदूर, नींबू, नारियल, शराब की बोतलें, पानी की बोतल और नमकीन आदि बरामद की गईं। पास के नीम के पेड़ पर भी कुछ पूजन सामग्री चढ़ाई गई थी। इससे नरबलि की आशंका और गहरा गई है।
तांत्रिक क्रिया का शक
थाना प्रभारी रश्मि जैन के अनुसार, अखिलेश शनिवार शाम घर से दूध लाने के लिए निकला था, लेकिन रात भर वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि तांत्रिक क्रिया के लिए उसके भाई की बलि दी गई है।
बताया गया कि कुछ घंटे पहले ही मृतक के कैंसर पीड़ित पिता की मौत हुई थी। परिवार के अनुसार, अखिलेश सबसे बड़ा था और घर की जिम्मेदारी उसी पर थी। पिता की बीमारी के चलते वह नशे का आदी भी हो गया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा