कांग्रेसजनों ने पुष्पवर्षा कर किया किन्नर समाज की शोभायात्रा का स्वागत, किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किशनगढ़ द्वारा अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
किशनगढ़। अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा गुरुवार को निकाली गई भव्य शोभायात्रा का कांग्रेसजनों ने स्वागत कर सौहार्द का संदेश दिया। विधायक विकास चौधरी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किशनगढ़ और नगर कांग्रेस की ओर से मुख्य चौराहे पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में देशभर से पधारे किन्नर समाज के सदस्यों का ब्लॉक व नगर कांग्रेस की टीम ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। स्थानीय किन्नर समाज प्रमुख सरोज बुआ, रानी बुआ और संगीता बुआ को विशेष रूप से माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित खण्डेलवाल, नगर अध्यक्ष आज़म कुरैशी, जिला परिषद सदस्य गणेश गुर्जर, पूर्व पार्षद राकेश शर्मा, पार्षद महेंद्र यादव, धन्नालाल यादव, रणजीत चौधरी, मनमोहन शर्मा, पूर्व पार्षद मदन मेघवाल, राधेश्याम वैष्णव, किशन गहलोत, हरिओम डाबी, माया पीपरवाल, इकराम कुरैशी, राजू यादव मामा, महेन्द्र सैन, कैलाश शर्मा, दीपक खटाणा, शकील कुरैशी, कमल डीडवानिया, विशम्भर वैष्णव, ज्ञान चंद जोरम, आसिफ भाटी, शाहिद ख़ान, सत्यनारायण चौसला, गोविन्द दायमा, पंकज अग्रवाल, अंकित जोशी, दीपक बिड़ला, राजू चुंडीवाल, शिवराज धांदा, विकास कुमार, सलीम शेख, प्रकाश वैष्णव, सुनीता चौधरी, ओमप्रकाश वैष्णव, हेमाराम मालाकार, हेमराज फुलवारी, अज्जू देवड़ा और निर्मल पटौदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

.
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा