Trending News

90वें जन्मदिन पर बोले दलाई लामा- मैं अभी 40 साल और जिंदा रहूंगा, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

:: Omprakash Najwani :: 06-Jul-2025
:

धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने आज अपना 90वां जन्मदिन मनाया। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में यह खास अवसर धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिवस पर दलाई लामा ने उम्मीद जताई कि वह अगले 40 वर्षों तक और जीवित रहेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं 140 करोड़ देशवासियों के साथ दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक हैं। हम उनके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।"

दलाई लामा ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो संदेश में कहा, "अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर, मुझे लगता है कि तिब्बत समेत दुनिया की अलग-अलग जगहों पर मेरे शुभचिंतक और दोस्त इस दिन पर जश्न मना रहे हैं। मैं सिर्फ एक बौद्ध साधु हूं। आमतौर पर मैं जन्मदिन नहीं मनाता, लेकिन आप लोगों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है, इसलिए मैं भी कुछ शब्द कहना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा कि शोहरत के लिए मेहनत करना अच्छी बात है, लेकिन मानसिक शांति और सुकून को बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है। वह मानवता और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने का कार्य जारी रखेंगे। अपने इस संकल्प को वह बुद्ध और शांतिदेव जैसे भारतीय गुरुओं की शिक्षाओं से मजबूत करते हैं।

अपनी उम्र को लेकर दलाई लामा ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं अभी 130 साल तक जिंदा रहूंगा। हमने अपना देश खो दिया है और भारत में निर्वासन में हैं, लेकिन धर्मशाला में रहते हुए मैं लोगों और धर्म की सेवा करता रहूंगा।"

2 जुलाई को उन्होंने अपने उत्तराधिकारी को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा कि गादेन फोडरंग ट्रस्ट को उनके पुनर्जन्म की घोषणा करने का अधिकार है। हालांकि, चीन ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News