AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, केजरीवाल बोले- बीजेपी का तानाशाही रवैया
अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में एएनवीटी की संकलन बैठक के दौरान तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा से हुई हाथापाई के मामले में हुई। इस कार्रवाई के बाद गुजरात की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना करते हुए इसे बीजेपी की तानाशाही करार दिया। उन्होंने कहा कि चैतर वसावा लगातार बीजेपी के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे थे, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "विसावदर उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी बोखला गई है। इसलिए AAP विधायक चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी है। गुजरात के लोग बीजेपी के कुशासन, गुंडाराज और तानाशाही से तंग आ चुके हैं। अब जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी।"
AAP ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चैतर वसावा के पीछे गुंडे लगाए गए और जब वह पुलिस में शिकायत करने पहुंचे तो राजनीतिक दबाव में पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया। पार्टी का कहना है कि बीजेपी हमें डराने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है, लेकिन हम उनकी असलियत उजागर करना बंद नहीं करेंगे।
गुजरात प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने भी गिरफ्तारी को शर्मनाक बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "AAP विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी शर्मनाक है। हार के बाद बीजेपी ऐसे हथकंडे अपना रही है। गुजरात की जनता भी बीजेपी के अत्याचार से त्रस्त हो गई है।"
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान AAP विधायक और पंचायत प्रमुख के बीच बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद AAP ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने का आरोप लगाया है।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा