Trending News

फर्जी पहचान में छिपे थे आतंकी, रायचोटी से गिरफ्तार; विस्फोटक से बड़ा हमला करने की साजिश नाकाम

:: Omprakash Najwani :: 04-Jul-2025
:

रायचोटी (आंध्र प्रदेश)। 30 वर्षों से फर्जी पहचान के साथ रह रहे दो आतंकियों अबूबकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली को रायचोटी से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लगभग 20 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है, जो 50-60 आइईडी या 8-10 उच्च तीव्रता वाले सूटकेस बम बनाने के लिए पर्याप्त है।

इन बमों की क्षमता 30 मीटर के दायरे में तबाही मचाने की थी, जो पिछले वर्ष बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट जैसी घटना को दोहरा सकती थी। ऑक्टोपस बम निरोधक विशेषज्ञ जांच में सहायता कर रहे हैं।

अबूबकर 2011 में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तमिलनाडु के मदुरै में रथ यात्रा के दौरान पाइप बम लगाने की कोशिश में कथित रूप से शामिल था। गिरफ्तार आतंकी लंबे समय से नाम बदलकर रह रहे थे और बड़ी साजिश की तैयारी में थे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News