Trending News

अमरनाथ यात्रा के चौथे दिन 21,512 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, अब तक 69,484 तीर्थयात्री पहुंच चुके गुफा मंदिर

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

अमरनाथ यात्रा के चौथे दिन रविवार को 21,512 श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर के 3,880 मीटर ऊंचे हिमालयी क्षेत्र में स्थित पवित्र गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए। अधिकारियों के अनुसार, दर्शन करने वालों में 15,758 पुरुष, 4,723 महिलाएं, 300 बच्चे, 129 साधु, 17 साध्वी, तीन ट्रांसजेंडर और 582 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

भारी बारिश और अप्रैल में पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद बढ़े सुरक्षा माहौल के बावजूद, श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। शनिवार सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 6,979 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था रवाना हुआ।

38 दिवसीय यात्रा के पहले चार दिनों में कुल 69,484 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के दौरान अब तक तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के पंत नगर निवासी 49 वर्षीय राकेश कुमार सोनी की बालटाल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News