भागीरथ चौधरी के प्रयास लाए रंग, अजमेर को मिली ₹99 करोड़ की तीन सड़क परियोजनाएं
अजमेर, 23 जून। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के निरंतर प्रयासों से अजमेर संसदीय क्षेत्र को ₹99.01 करोड़ की लागत से तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं के तहत सुदूरवर्ती और ग्रामीण मार्गों का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों की कनेक्टिविटी और यातायात सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार होगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भेजे गए पत्र में इस बात की पुष्टि की गई है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि (CRIF) योजना के अंतर्गत अजमेर संसदीय क्षेत्र की तीन सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। यह मंजूरी केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा नितिन गडकरी को लिखे गए पत्र और की गई मांग के परिणामस्वरूप मिली है।

स्वीकृत परियोजनाओं में पहला, केरोट-जेठपुरा-चावंडिया-पाडलिया-नटोला-बड़ला-रघुनाथगढ़-रामालिया-टांटोटी-केबनिया-भटियानी मार्ग (एमडीआर-399) है, जिसकी लंबाई लगभग 33.20 किमी और लागत ₹50.00 करोड़ है। दूसरा, धुवालिया-एकलसिंघा-मेवदाकलां-रूपनिवास-सलारी-तस्वारिया-मोकलिया-कालेड़ा कृष्ण गोपालपारा-फरकिया-भरई-प्राहेड़ा-सांपला मार्ग (एमडीआर-156) है, जिसकी लंबाई लगभग 13.60 किमी और लागत ₹22.00 करोड़ है। तीसरा, अजमेर-राजगढ़-बिठूर-मसूदा मार्ग (एमडीआर-79, मसूदा-किराप-बाघसूरी बायपास रोड) है, जिसकी लंबाई लगभग 21.50 किमी और लागत ₹27.01 करोड़ है।
भागीरथ चौधरी ने इस स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ सड़कों का निर्माण नहीं है, बल्कि ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। इन परियोजनाओं से न केवल यात्रा सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि स्थानीय व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अजमेर क्षेत्र का सर्वांगीण और संतुलित विकास हो, विशेषकर उन क्षेत्रों का जो अब तक विकास से वंचित रहे हैं। यह स्वीकृति अजमेर की जनता के लिए एक बड़ी राहत और उपलब्धि है, जिससे आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा