विश्व रक्तदान दिवसपर सिंधु सेवा समिति एवं रिटेल मोबाइल एसोसिएशन के सयुक्त तत्वाधान मे 51 यूनिट रक्तदान हुआ
किशनगढ़। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सिंधु सेवा समिति किशनगढ़ एवं अमीरा मोबाइल रिटेलर्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
भगवान झूलेलाल के सान्निध्य में ललित महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

शिविर में किशनगढ़ के मोबाइल रिटेलर्स हैप्पी मुलानी, सिन्धु सेवा समिति के फाउंडर मेंबर पीशू भाई मुलानी, गिरधारी अमरवाणी, सिंधु नवयुवक संघ के सचिव करण मेघानी, मोहनदास, खुश मुलानी, पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष किशोर मंघनानी, पूज्य सिंधी पंचायत (पुराना शहर) के संरक्षक महेश साधवानी, रमेश खेमानी, राजेश रामचंदानी, सोनू गोपलानी, मनोज लालवानी सहित कई समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

महिला रक्तदाताओं को प्रेरित करने हेतु झूलेलाल महिला संगीत समिति की अध्यक्षा तनू मेघानी व काजल मुलानी ने प्रेरक भूमिका निभाई। रक्तदान में सहयोग देने वाले चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ – त्रिलोक मीणा, आत्माराम देवनानी, महावीर भूतड़ा, मोहम्मद हनीफ, विष्णु देवी शर्मा, चेतना मीणा, महेश प्रजापत, धीरज सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

रक्तदान करने वालों में पति-पत्नी हरीश व सुनीता हीरा नदानी, गिरधारी अमरवाणी, हैप्पी मुलानी, करण मेघानी, राजेश रामचंदानी, संदीप प्रजापत, शंकर साहू, आशुतोष शर्मा, नितिन शर्मा (मोनू), बजरंग, अरुण, मोहित, संदीप, अश्वनी, समीर आदि शामिल रहे।
शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ एक-एक गमला भेंट कर सम्मानित किया गया।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर