Trending News

घाना दौरे में मोदी ने सांस्कृतिक उपहारों से बढ़ाया भारत का मान

:: Omprakash Najwani :: 04-Jul-2025
:

अक्कारा (घाना)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच राष्ट्रों की यात्रा के पहले चरण की समाप्ति पर गुरुवार को घाना की राजधानी अक्कारा से रवाना होने से पहले घाना के राष्ट्रपति जान महामा को एक हस्तनिर्मित बिदरी फूलदान और उनकी पत्नी लार्डिना महामा को चांदी का एक पर्स भेंट किया। ये उपहार भारतीय शिल्पकला और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक हैं।

मोदी ने घाना के उप राष्ट्रपति को कश्मीरी पश्मीना शाल भेंट की, जबकि वहां के स्पीकर को लघु हाथी अंबावारी उपहार में दी।

कर्नाटक के बीदर में निर्मित बिदरी के फूलदान भारत की प्रसिद्ध धातु शिल्पकला का अद्वितीय उदाहरण हैं। इन फूलदानों का आकर्षक काला फिनिश और इनमें की गई बारीक चांदी की जड़ाई इन्हें बेहद विशेष बनाती है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News