नलू सड़क स्वीकृति पर ग्रामीणों ने जताया आभार, विधायक विकास चौधरी का किया सम्मान सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने किया माल्यार्पण, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
मदनगंज-किशनगढ़, 20 जून
ग्राम पंचायत नलू सहित आस-पास के गांवों को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क के उन्नयन की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में उत्साह की लहर है। गुरुवार को नलू सरपंच प्रतिनिधि सतवीर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण विधायक विकास चौधरी के आवास पहुंचे और माल्यार्पण कर उनका आभार जताया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र की ‘लाइफलाइन’ मानी जाती है, लेकिन वर्षों से बेहद खराब स्थिति में थी। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग शहर आते-जाते हैं, जिनमें मजदूरी करने वाले, स्कूली बच्चे और आम नागरिक शामिल हैं। सड़क की जर्जर हालत के चलते आए दिन हादसे भी हो रहे थे।

पूर्व में विधायक आवास पर हुई जनसुनवाई में ग्रामीणों ने यह मांग उठाई थी, जिसे विधायक विकास चौधरी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग को पत्र लिखते हुए सड़क उन्नयन की अनुशंसा की, जिस पर हाल ही में चार किलोमीटर लंबे मार्ग के नवीनीकरण की स्वीकृति प्राप्त हुई।
विधायक विकास चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की हर बुनियादी आवश्यकता को प्राथमिकता दी जा रही है। "पूर्ववर्ती नेतृत्व की उदासीनता से जो सुविधाएं छूट गई थीं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा रहा है। जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान मेरा संकल्प है," उन्होंने कहा।
सम्मान कार्यक्रम में सतवीर सिंह के साथ बालू राम चौधरी, हरीश टाडा, रामचंद्र बलाई, कृष्णअतार शर्मा, भवान, अंगद वर्मा, रामावतार वैष्णव, अजय सिंह राठौड़ सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
Latest News


Tue-14-Oct - हरियाणा: आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार मामले में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा


Fri-10-Oct - ट्रंप की प्रशंसा पर जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा—‘निराधार दावों का अर्धशतक पूरा’


Wed-08-Oct - पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा बुखार और संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर