Trending News

सर्वेक्षण में लापरवाही पर कार्रवाई: जाति गणना में ढिलाई के चलते तीन अधिकारी निलंबित

:: Omprakash Najwani :: 04-Jul-2025
:

बेंगलुरु। अनुसूचित जाति के लिए चल रही जाति आधारित गणना के दौरान लापरवाही बरतने पर बेंगलुरु महानगरपालिका के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने इस संबंध में सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि किसी को सर्वे की प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है, तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “क्या ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या है?”

निलंबित किए गए अधिकारियों में रमेश, पेद्दाराजू और सी सेंथिल कुमार शामिल हैं, जो बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के राजस्व प्रभाग में कार्यरत थे। बीबीएमपी के ईस्ट जोन की जोनल कमिश्नर स्नेहल आर द्वारा दो जुलाई को निलंबन आदेश जारी किया गया, जिसे गुरुवार को मीडिया के साथ साझा किया गया।

रमेश और पेद्दाराजू को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वे सुनिश्चित करें कि उनके अधीन काम करने वाले गणनाकार घर-घर जाकर निवासियों से संपर्क करें और सर्वेक्षण पूरा होने की पुष्टि के बाद ही घरों पर स्टिकर चिपकाएं। इसके बाद मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आंकड़ों को अपलोड किया जाना था। लेकिन जांच में पाया गया कि एचआरबीआर लेआउट में गणनाकारों ने संबंधित घरों के निवासियों से संपर्क किए बिना ही मनमाने ढंग से स्टिकर चिपका दिए।

इस गंभीर लापरवाही पर दोनों अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया और अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह रवैया दिखाया, जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी तरह, राजराजेश्वरी जोन में कार्यरत कर संग्रहकर्ता सेंथिल कुमार ने भी अपने कार्य में लापरवाही बरती, जिसके चलते उन्हें भी निलंबन का सामना करना पड़ा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News