Trending News

3 अगस्त को होगी श्याम मित्र मंडल टिकावड़ा की 18वीं खाटूश्याम पदयात्रा माहेश्वरी पंचायत भवन में बैठक आयोजित, तैयारियों को लेकर तय हुई जिम्मेदारियां

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

किशनगढ़। श्याम मित्र मंडल टिकावड़ा द्वारा 18वीं खाटूश्याम पदयात्रा का आयोजन आगामी 3 अगस्त, रविवार को किया जाएगा। पदयात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को महेश पथ स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन, तेली मोहल्ला में बैठक आयोजित की गई।बैठक में मंडल के संरक्षक हरिप्रसाद बियानी, अध्यक्ष हरीश मालू, दिनेश लखोटिया और अजय काबरा ने बताया कि यह पदयात्रा रींगस से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगी। श्याम पताका और भजनों के साथ नाचते-गाते श्रद्धालुओं का जत्था सांय 7 बजे खाटूश्याम पहुंचेगा। वहां सांयकालीन भोजन के पश्चात कोटपूतली वालों की धर्मशाला में रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा,


 जिसमें ख्यातनाम भजन गायकों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।दूसरे दिन 4 अगस्त को श्याम बाबा की महाप्रसादी के साथ गाजे-बाजे और उत्साह के साथ श्याम भोग व पताका चढ़ाई जाएगी। संरक्षक राधामोहन सारड़ा, चंद्रनारायण मालू और अशोक लखोटिया ने बताया कि बैठक की शुरुआत भगवान महेश की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुई। यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनके अंतर्गत आवश्यक तैयारियां की जाएंगी।बैठक में हरीश मालू, राधामोहन सारड़ा, चंद्रनारायण मालू, हरिप्रसाद बियानी, अशोक लखोटिया, सुभाषचंद्र मालू, पंचायत संस्था अध्यक्ष रामनारायण झवर, दिनेश लखोटिया, अजय काबरा, सुभाषचंद्र लक्षकार, श्यामसुंदर शारदा, बबलू शर्मा, सुरेश शारदा, प्रहलादचंद मालू, राजकुमार मालू, रमेश गुरु, राजप्रकाश काबरा, बालमुकुंद मूंदड़ा, मनोज काबरा, मुकेश मुंदड़ा, सतीश लखोटिया, नरेश शारदा और नीरज प्रजापत मौजूद रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News