Trending News

चतवानी परिवार ने देहदान का संकल्प लेकर समाज को दिया सेवा संदेश

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

किशनगढ़। मित्र निवास निवासी चतवानी परिवार ने एक साथ देहदान का संकल्प लेकर सिंधी समाज में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। परिवार के 6 सदस्यों ने देहदान के संकल्प पत्र भरकर मानव सेवा की दिशा में अद्भुत पहल की।

जयराम दास चतवानी बीते कई दिनों से सिंधु सेवा समिति के पदाधिकारियों के संपर्क में थे और स्वयं सहित परिजनों का देहदान करवाने की इच्छा रखते थे। सिंधु सेवा समिति द्वारा भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों से समन्वय कर देहदान प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया।

 


गुरुवार, 19 जून 2025 को नेत्रदान एवं देहदान प्रकल्प के अंतर्गत चतवानी परिवार के जयराम दास चतवानी, ज्योति चतवानी, घनश्याम दास चतवानी, दूसरी ज्योति चतवानी, शीतल दास चतवानी एवं पुरुषोत्तम चतवानी ने देहदान का संकल्प पत्र भरकर भारत विकास परिषद को सौंपा।

इस अवसर पर परिवार के प्रकाश, अमित, नीरज, हितेश, अरुण, निशा, कोमल, शुद्धता, सना, कंचन, सिमरन, जानवी, मानवी, हर्षाली, हृदय, चिराग, महक, सिद्धांत, सारा, सीरत सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सिंधु सेवा समिति रजिस्टर्ड के पीशु मुलानी, गिरधारी अमरवानी, विजय गुरनानी, गिन्नी रामनानी, मुकेश मेघानी, रमेश खेमानी और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल, सचिव भगवान बाहेती, प्रकल्प प्रभारी सुनील कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News